Akaro ka Prabandhan Class 7 Math Objective : आँकड़ों का प्रबंधन

Akaro ka Prabandhan Class 7 Math Objective

Chapter 3 आँकड़ों का प्रबंधन

प्रश्‍न 1. किसी निश्‍चित उद्येश्‍य से किसी विषय से सम्‍बंधित सजातीय प्रेक्षणों के प्रविष्टियों के संग्रह को …….. कहते है ।

(A) यथाप्राप्‍त आँकड़े

(B) बारम्‍बारता बंटन

(C) अंकगणितीय माध्‍य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 2. यथाप्राप्‍त आँकड़ों को जब आरोही या अवरोही क्रम में लिखा जाता है तो ये ……… कहलाते है ।

(A) विन्‍यस्‍त आँकड़े

(B) दण्‍उ-चित्र

(C) अंकगणितीय माध्‍य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 3. प्रेक्षणों के उच्‍चतम मान तथा निम्‍नतम मान के अन्‍तर को ……… कहते हैं ।

(A) अंकगणितीय माध्‍य

(B) विन्‍यस्‍त आँकड़े

(C) परिसर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 4. 1,3,5,7,9…….. कौन से क्रम में लिखा है ?

(A) आरोही क्रम

(B) अवरोही क्रम

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 5. 25,20,15,10,5……. कौन से क्रम में लिखा है ?

(A) आरोही क्रम

(B) अवरोही क्रम

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 6. प्रेक्षण का उच्‍चतम मान 95 है और प्रेक्षण का निम्‍नतन मान 18 दिया है तो प्रेक्षण का परिसर कितना होगा ?

(A) 113

(B) 1710

(C) 77

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 7. यदि किसी विद्यार्थी को पाँच विषयों में 55,60,50,75,45 अंक प्राप्‍त हुए तो उनका अंकगणितीय माध्‍य होगा –

(A) 47

(B) 52

(C) 55

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 8. किसी आँकड़ा में कोई विशेष प्रेक्षण जितनी बार आता है , उसे ……… कहते है ।

(A) यथाप्राप्‍त आँकड़े

(B) बारम्‍बारता

(C) माध्‍य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 9. यथाप्राप्‍त आँकड़ा को ……. आँकड़ा भी कहा जाता है ।

(A) अवर्गीकृत

(B) परिसर

(C) बारम्‍बारता

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 10. 3,2,4,3,3,3 में 3 की बारम्‍बारता कितनी है ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 11. निम्‍नलिखित में कौन 2,3,4 का समांतर माध्‍य है –

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 12. समंको ( आँकड़ों ) 8,6,10,12,1,3,4,4 के लिए अंकगणितीय माध्‍य कितना होगा ?

(A) 1

(B) 3

(C) 4

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 13. किसी प्रेक्षण के उच्‍चतम मान, निम्‍नतन मान तथा परिसर में निम्‍नांकित में कौन-सा सम्‍बन्‍ध सत्‍य है ?

(A) परिसर + न्‍यूनतम मान = उच्‍चतम मान

(B) परिसर + उच्‍चतम मान = न्‍यूनतम मान

(C) परिसर = उच्‍चतम मान + न्‍यूनतम मान

(D) उच्‍चतम मान + न्‍यूनतम मान = परिसर

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 14. किसी प्रेक्षण का परिसर 17 है तथा प्रेक्षण का उच्‍चतम मान 38 है तो प्रेक्षण का न्‍यूनतम मान कितना होगा –

(A) 7

(B) 21

(C) 71

(D) 17

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 15. किसी प्रेक्षण का परिसर 13.4 तथा न्‍यूनतम मान 12.3 है तो प्रेक्षण का महत्तम मान क्‍या होगा ?

(A) 25.0

(B) 25.5

(C) 27.5

(D) 25.7

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 16. 11, 12, 9, 4, 15, 10, 8, 3 का परिसर बताएँ ।

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 15

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 17. चर a तथा b का माध्‍य निम्‍नलिखित में कौन होगा ?

(A) a+b/2

(B) ab/2

(C) a-b/2

(D) 2(a+b)

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 18. 2a-3b, 2a+3b का माध्‍य कितना होगा ?

(A) 3b

(B) 2a

(C) a

(D) b

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 19. प्रथम पाँच प्राकृत संख्‍याओं का अंकगणितीय माध्‍य कितना होगा ?

(A) 5

(B) 1

(C) 3

(D) 7

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 20. 1, 2, x, 4 तथा 5 का औसत 3 है । x का मान कितना होगा ?

(A) 4

(B) 3

(C) 2

(D) 1

उत्तर- (B)

Akaro ka Prabandhan Class 7 Math Objective

प्रश्‍न 21. 14, 25, 14, 28, 18, 17, 18, 14, 23, 22, 18, 14 का बहुलक होगा –

(A) 14

(B) 18

(C) 25

(D) 23

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 22. k के किस मान के लिए 3, 5, 7, 4, 7, 8, 3, 6, 7, 4, k, 3 आँकड़ों का बहुलक 7 है ?

(A) k=3

(B) k=4

(C) k=7

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 23. चर-मान 2, 3, 4, 3, 5, 3, 1, 2, 3 का बहुलक……है ।

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 24. x के किस मान के लिए 5, 8, 9, 3, 9, 8, 7, 6, 8, 9, x, 4 आँकड़ों का बहुलक 9 है ?

(A) x=6

(B) x=7

(C) x=8

(D) x=9

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 25. विभिन्‍न साइज के कमीज के माँग का सर्वेक्षण कराने पर निम्‍नांकित विवरण प्राप्‍त हुआ ।

सर्वेक्षण से प्राप्‍त विवरण से कमीज का मॉडल साइज बताएँ ।

(A) 39

(B) 40

(C) 43

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 26. 15, 40, 25, 16, 28, 32, 36, 42, 16, 19, 28 का माध्यिका कितना होगा ?

(A) 16

(B) 28

(C) 25

(D) 32

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 27. 5 मैचों की एक श्रृखला में एक टीम ने 1, 3, 2, 4, 0 अंक प्राप्‍त किये तो माध्यिका होगा –

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 0

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 28. एक कार्यालय के दस कर्मचारियों का दैनिक वेतन ( रूपयों में ) निम्‍नलिखित है :

10, 13, 22, 25, 8, 11, 19, 17, 16, 26 वेतन की माध्यिका बताएँ ।

(A) 15.50

(B) 16.00

(C) 16.50

(D) 17.00

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 29. 24, 36, 46, 17, 18, 25, 35 का माध्यिका ज्ञात करें :

(A) 17

(B) 36

(C) 35

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 30. 10 विद्यार्थियों का वजन ( किग्रा में ) 39, 30, 45, 41, 36, 52, 42, 29, 46, 38 है माध्यिका ज्ञात करें ।

(A) 30 kg

(B) 40 kg

(C) 45 kg

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 31. एक क्रिकेट मैच में खिलाडि़यों द्वारा बनाए गए रन इस हैं : 6, 15, 120, 50, 100, 80, 10, 15, 8, 10, 15 इन आँकड़ों के माध्‍यम ज्ञात कीजिए और बताइये कि क्‍या ये तीनों समान है ?

(A) हाँ

(B) नहीं

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 32. निम्‍नलिखित प्रश्‍नों के उत्तर देने के लिए, आकृति में दिए गए दण्‍ड आलेख का प्रयोग कीजिए :

कौन-सा पालतु पशु अधिक लोकप्रिय है ।

(A) कुत्ते

(B) बिल्लियाँ

(C) खरगोश

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 33. निम्‍नलिखित प्रश्‍नों के उत्तर देने के लिए, आकृति में दिए गए दण्‍ड आलेख का प्रयोग कीजिए :

कितने विद्यार्थियों का पालतु पशु कुत्ता है ।

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 34. प्रथम पाँच प्राकृत संख्‍याओं का अंकगणितीय माध्‍य कितना होगा ?

(A) 5

(B) 1

(C) 3

(D) 7

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 35. 3,2,4,3,3,3 में 3 की बारम्‍बारता कितनी है ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 36. 2a-3b, 2a+3b का माध्‍य कितना होगा ?

(A) 3b

(B) 2a

(C) a

(D) b

उत्तर- (B)

Leave a Comment