NCERT Samamiti Class 7 Math Objective – सममिति mcq

NCERT Samamiti Class 7 Math Objective

Chapter 12 सममिति

प्रश्‍न 1. प्राकृति‍क पिण्‍ड, सूर्य , चन्‍द्रमा आदि किसके आकार है । 

(A) आयत

(B) वर्ग

(C) चतुर्भुज                                           

(D) सममिति

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 2. जब हम एक दर्पण को किसी आकृति के सममिति रेखा के अनुदिश रखते है , दर्पण में बनी आकृति बिल्‍कुल  मौलिक आकृति मालूम पड़ता है । इसलिए इन्‍हे कहते है ।

(A) आयत

(B) वर्ग

(c) चतुर्भुज                                           

(D) सममिति

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 3. एक त्रि-विमिय आकार है जो छ: आयताकार फलकों से घिरी होती है, क्‍या कहलाती है । 

(A) घनाभ

(B) घन

(C) त्रिभुज

(D) चतुर्भुज

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 4. एक घनाभ में कितने किनारे होते है ।

(A) 6

(B) 9

(C) 12

(D) 13

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 5.  एक घनाभ में कितने फलक होते है ।

(A) 6

(B) 9

(C) 12

(D) 13

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 6. घनाभ का उदाहरण है ।

(A) ईंट

(B) बक्‍सा

(C) पानी का टैंक

(D) सभी

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 7.  एक घनाभ में कितने शीर्ष होते है ।

(A)6 

(B) 8

(C) 12

(D) 13

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 8. वह घनाभ जिसकी लम्‍बाई चौड़ाई और उचाई समान होती है, क्‍या कहलाती है । 

(A) घन

(B) घनाभ

(C) त्रिभुज

(D) कोई नही

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 9. एक पासा किसके उदाहरण है ।

(A) घनाभ

(B) चतुर्भुज

(C) घन

(D) त्रिभुज

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 10. घन का उदाहरण है ।

(A) पानी का टैंक

(B) बक्‍सा

(C) ईंट

(D) चीनी का कण

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 11. एक वक्र फलक एवं दो सपाट फलकों से घिरे त्रिविमीय आकार को क्‍या कहते है ।

(A) बेलन

(B) गोला

(C) शंकु

(D) घनाभ

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 12. बेलन में कितने शीर्ष होते है ।

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) एक भी नही

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 13. बेलन में कितने वृतीय किनारे होते है ।

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) एक भी नही

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 14. उचाई को व्‍यक्‍त करते है ।

(A) r

(B)  l

(C) h

(D) b

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 15. किस आकृति में शीर्ष और किनारे नही होते है ।

(A) बेलन

(B) गोला

(C) शंकु

(D) घनाभ

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 16. पृथ्‍वी ,चंद्रमा, फुटबॉल ,सूर्य आदि उदाहरण है ।

(A) वृत

(B) गोला

(C) शंकु

(D) बेलन

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 17. यह एक त्रि – विमीय आकार है जो एक वक्र और एक एक समतल फलक से घिरा है । कहलाता है । 

(A) वृत

(B) बेलन

(C) गोला

(D) शंकु

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 18. घन का उदाहरण है ।

(A) ईंट

(B) पानी का टैक

(C) एक पासा

(D) बक्‍सा

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 19. एक माचिस का डिबिया किस आकार का है ।

(A) घन

(B) घनाभ

(C) बेलन

(D) गोला

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 20. एक लडडू  किस आकार का है ।

(A) घन

(B) बेलन

(C) गोला

(D) घनाभ

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 21. सभी छ: फलक वर्ग है । त्रि विमीय आकार को पहचाने । 

(A) घन

(B) गोला

(C) घनाभ

(D) बेलन

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 22. घनाभ का दो उदाहरण है ।

(A) एक पासा , नमक का कण

(B) ईंट , बक्‍सा

(C) दोनो

(D) कोई नही

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 23. सड़क बनाने वाला रॅालर किस आकार का होता है । 

(A) गोला

(B) घनाभ

(C) बेलन

(D) घन

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 24. घन में शीर्षो की संख्‍या होती है ।  

(A) 6

(B) 7

(C) 8

(D) 9

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 25. घन में किनारो की संख्‍या होती है ।  

(A) 11

(B) 12

(C) 13

(D) 14

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 26. किताब किस आकृति का उदाहरण है ।

(A) घन

(B) बेलन

(C) गोला

(D) घनाभ

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 27. एक ठोस आकृति है जिसका आधार ए‍क बहुभुज होता है तथा इसके फल‍क त्रिभुजाकार होते हैं , क्‍या कहलाता है ?

(A) घन

(B) गोला

(C) घनाभ

(D) पिरामिड

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 28. घनाभ के प्रत्‍येक फलक का आकार ……. होता है । 

(A) आयत

(B) किताब

(C) ईंट

(D) सभी

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 29. एक घन में ……. फलकें , किनारे एवं ……….. शीर्ष बिन्‍दु होती है ।

(A) 5, 12

(B) 6, 8 

(C) 4, 6

(D) 12 , 3

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 30. एक त्रिभुजाकार पिरामिड में ……. शीर्ष बिन्‍दु एवं ……. फलकें होते हैं ।

(A) 3, 3

(B) 3, 4

(C) 4, 4

(D) 3, 5

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 31. एक गोला में ……. शीर्ष तथा ……. वक्रपृष्‍ट होता है ।

(A) 0 : 1

(B) 3 : 3

(C) 5 : 7

(D) 6 : 9

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 32. एक बेलन में ……. वक्रपृष्‍ट एवं , ……. समतल फलकें होती है ।

(A) 1, 7

(B) 1, 3

(C) 6, 8

(D) 1, 2

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 33. किसी शंकु में ………. वक्रपृष्‍ट एवं ………. समतल पृष्‍ट होते है ।

(A) 1:2

(B) 1:4

(C) 2:5

(D) 1:1

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 34. आधार त्रिभुजाकार हो , 4 फलक हो , 4 शीर्ष बिन्‍दु हो एवं 6 किनारे हो , उस आकृति का नाम बताए ।

(A) घन

(B) पिरामिड

(C) गोला

(D) घनाभ

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 35. आधार वृताकार हो एवं एक शीर्ष बिन्‍दु हो, उस आकृति का नाम बताए ।

(A) वृत

(B) बेलन

(C) गोला

(D) शंकु

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 36. वह आकृति जिसका आधार वर्गाकार हो, 5 फलक हो, 5 शीर्ष बिन्‍दु हो एवं 8 किनारे हों , उस आकृति का नाम बताए ।

(A) चतुष्‍फल पिरामिड

(B) वृताकार पिरामिड

(C) बेलन

(D) शंकु

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 37. आधार समपंचभुज हो 6 फलक हों जिसमें 5 त्रिभुजाकार हो, 6 शीर्ष बिन्‍दु हो , उस आकृति का नाम बताए ।

(A) पंचभुज आधार वाला पिरामिड

(B) वृताकार पिरामिड 

(C) चतुष्‍फल पिरामिड

(D) बेलन

उत्तर- बेलन

प्रश्‍न 38. किसी तल में स्थित  दो रेखाएँ क्‍या कहलाती है ।

(A) समांतर रेखाएँ 

(B) सरल रेखाएँ 

(C) वक्र रेखाएँ 

(D) कोई नही

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 39. जो रेखाएँ एक दुसरे को कभी नही काटती है , उसे क्‍या कहतें है ।

(A) वक्र रेखाएँ 

(B) सरल रेखाएँ 

(C) समांतर रेखाएँ 

(D) कोई नही

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 40. जो रेखाएँ एक दुसरे को काटती है उसे कौन सी रेखाएँ कहते है ?

(A) समांतर रेखाएँ 

(B) सरल रेखाएँ 

(C) वक्र रेखाएँ  

 (D) प्रतिछेदी रेखाएँ

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 41. यदि दो समांतर रेखाएँ को कोइ तीसरा रेखा काटती है तो वह कौन सी रेखा कहलाती है ?

(A) प्रतिछेदी रेखाएँ

(B) तिर्यक छेदी रेखाएँ

(C) वक्र रेखाएँ  

(D) सरल रेखाएँ 

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 42. जो रेखाएँ एक दुसरे को जिस बिन्‍दु पर  काटती है उसे कौन सी बिन्‍दु कहते है ?

(A) प्रतिछेदी बिन्‍दु

(B) सरल रेखाएँ  

(C) वक्र रेखाएँ  

(D) कोई नही

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 43. दो समांतर रेखाओ के बीच की दुरी होती है ।

(A) चर

(B) अचर

(C) दोनो

(D) कोई नही

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 44. यदि किसी चतुर्भुज की सम्‍मुख भुजाएँ समांतर हों तथा प्रत्‍येक कोण समकोण हो लेकिन चारों भुजाएँ आपस में बराबर न हो तो उस चतुर्भुज का नाम बताइए ।

(A) वर्ग

(B) आयत

(C) समलम्‍ब

(D) समचतुर्भुज

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 45. यदि समांतर चतुर्भुज की आसन्‍न भुजाएँ बराबर हो तो उस चतुर्भुज  का उपयुक्‍त नाम बताइए ।

(A) वर्ग

(B) आयत

(C) समलम्‍ब

(D) समचतुर्भुज

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 46. यदि किसी चतुर्भुज की भुजाओं का केवल एक युग्‍म समांतर हो तो उस चतुर्भुज  का उपयुक्‍त नाम बताइए ।

(A) वर्ग

(B) आयत

(C) समलम्‍ब

(D) समचतुर्भुज

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 47. एक तल में दो रेखाएँ जो उसी तल की किसी दी हुर्इ अन्‍य रेखा पर लम्‍ब हों वे एक दुसरे के क्‍या होती है ।

(A) समांतर

(B) वक्र रेखाएँ  

(C) सरल रेखाएँ 

(D) कोई नही

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 48. 85° का पूरक ज्ञात करें

(A) 6°

(B) 8°

(C) 89°

(D) 5°

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 49. < PQRकी माप 120° है तो  < PQR की माप ज्ञात करें ।

(A) 250°

(B)60°

(C) 240°

(D) 90°

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 50. समांतर रेखाएँ एक दुसरे को काटती है ।

(A) हाँ

(B) नही

(C) दोनो

(D) कोइ नही

Samamiti Class 7 Math Objective

Leave a Comment